Contact Form

Name

Email *

Message *

गुरुनानक देव जी

नानक सिखों के प्रथम आदि गुरु हैं। इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह नामों से सम्बोधित भी किया जाता है। नानक जी योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, दार्शनिक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबन्धुत्व के भाव से ओतप्रोत थे . 

जन्म स्थान - तलवण्डी में . तलवण्डी का नाम आगे चलकर ननकाना पपड़ गया .  
समाधि स्थल - करतारपुर साहिब पाकिस्तान में ।

इनका जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवण्डी नामक गाँव में कार्तिकी पूर्णिमा को एक खत्री (क्षत्रिय) कुल में हुआ था। 

तलवण्डी पाकिस्तान में पंजाब प्रान्त का एक नगर है। कुछ विद्वान इनकी जन्मतिथि 15 अप्रैल, 1469 मानते हैं। किन्तु प्रचलित तिथि कार्तिक पूर्णिमा ही है

पिता का नाम मेहता कालूचन्द खत्री 

माता का नाम तृप्ता देवी । 

इनकी बहन का नाम नानकी था।


  1. गुरू नानक देव
  2. गुरु अंगद देव
  3. गुरु अमर दास
  4. गुरु राम दास
  5. गुरु अर्जुन देव
  6. गुरु हरगोबिन्द
  7. गुरु हर राय
  8. गुरु हर किशन
  9. गुरु तेग बहादुर
  10. गुरु गोबिंद सिंह

Post a Comment

0 Comments